Surprise Me!

Mann Sundar Upcoming Twist | 23 Sep | 2024 EP 1006 | रूही सब जान गई अग्नि के बारे में | Dangal TV

2024-09-23 51 Dailymotion

आज के "मन सुंदर" के एपिसोड में कुछ अनोखा और रहस्यमयी देखने को मिलेगा। रूही को शक है कि सभी घटनाओं के पीछे अग्नि का हाथ है, लेकिन यह सिर्फ उसका अंदाजा है और अभी तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है। जब वह सड़क पर चल रही होती है, तो वह एक अजनबी से फोन मांगकर यह पता लगाना चाहती है कि क्या अग्नि ही इसके पीछे है। जैसे ही वह फोन करती है, उसे यकीन हो जाता है कि जो भी हुआ, वह अग्नि की वजह से हुआ है। अब देखना यह है कि रूही अपनी अगली चाल क्या चलती है।
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode